![USA में 15 हजार फुट की ऊंचाई से गिरा British Soldier, नीचे दिख रही थी मौत; तभी हुआ ये बड़ा चमत्कार](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/12/870623-para-jumping.jpg)
USA में 15 हजार फुट की ऊंचाई से गिरा British Soldier, नीचे दिख रही थी मौत; तभी हुआ ये बड़ा चमत्कार
Zee News
अमेरिका में एक ब्रिटिश सैनिक (British Soldier) 15 हजार फुट की ऊंचाई से नीचे गिर रहा था. उसी दौरान एक बड़ा चमत्कार हो गया.
कैलिफोर्निया (अमेरिका): आपने 'जाको राखे साईयां मार सके न कोय' वाली कहावत तो सुनी ही होगी. जिसके साथ भगवान हो, उसका मौत भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती. ऐसा ही कुछ एक ब्रिटिश सैनिक (British Soldier) के साथ भी हुआ. वह 15 हजार फुट की ऊंचाई से जमीन पर गिरा और फिर भी सुरक्षित बच गया. इस घटना में उसके पैरों में चोट आई है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौत को इतने नजदीक से मात देने वाली इस घटना पर लोग अचंभा जता रहे हैं.More Related News