![USA में ड्रेस को लेकर 'Moral Policing', Low Cut Top पहनने पर महिला को प्लेन में चढ़ने से रोका](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/15/784684-women-stopped-from-boarding-because-of-revielling-dress.jpg)
USA में ड्रेस को लेकर 'Moral Policing', Low Cut Top पहनने पर महिला को प्लेन में चढ़ने से रोका
Zee News
महिलाएं कपड़े पहनने के बाद अक्सर छींटा कसी की शिकार बनती रही हैं, लेकिन अमेरिका जैसे देश में, जो खुद को सभ्य दुनिया का अगुवा मानता है. वहां पर एक महिला को सिर्फ इसलिए प्लेन में चढ़ने से एयरलाइन के कर्मचारी ने रोक दिया, क्योंकि महिला ने 'रिवीलिंग ड्रेस' पहनी थी.
डेनवर: महिलाएं कपड़े पहनने के बाद अक्सर छींटा कसी की शिकार बनती रही हैं, लेकिन अमेरिका जैसे देश में, जो खुद को सभ्य दुनिया का अगुवा मानता है. वहां पर एक महिला को सिर्फ इसलिए प्लेन में चढ़ने से एयरलाइन के कर्मचारी ने रोक दिया, क्योंकि महिला ने 'रिवीलिंग ड्रेस' पहनी थी. खास बात ये है कि इतनी बड़ी घटना यूनाइटेड एयरलाइंस के स्टाफ की ओर से अंजाम दी जाती है, लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं होती. इसके बाद महिला ने फेसबुक पोस्ट लिख कर कंपनी पर हमला बोला है, जिसके बाद से अमेरिका में मोरल पुलिसिंग को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है. हमारी सहयोगी वेबसाइट DNA के मुताबिक, इस महिला का नाम आंद्रिया वर्ल्डवाइड है और वो कोलोराडो के डेनवर एयरपोर्ट से न्यू जर्सी के नेवार्क की प्लेन पकड़ने वाली थी. लेकिन उन्हें यूनाइडेट एयरलाइंस के पुरुष कर्मचारी ने प्लेन में चढ़ने से रोक दिया. इसके बाद आंद्रिया ने पूरा किस्सा फेसबुक पर लिख कर साझा किया. आंद्रिया ने लिखा, 'मैं एक पेशेवर महिला हूं. मेरे साथ सैकड़ों लोग काम करते हैं. इसीलिए मैंने इस अस्वीकृत काम का विरोध किया है.' आंद्रिया ने आगे लिखा कि उन्हें प्लेन में काफी झगड़े-झंझट के बाद एंट्री मिली, तबतक उनकी काफी किरकिरी हो चुकी थी.More Related News