![USA के Texas में Corona से पहले बच्चे की मौत, मां से हुआ था 4 वर्षीय बच्ची को संक्रमण](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/15/923318-usa.jpg)
USA के Texas में Corona से पहले बच्चे की मौत, मां से हुआ था 4 वर्षीय बच्ची को संक्रमण
Zee News
कोरोना महामारी (Coronavirus) अब धीरे-धीरे बच्चों को भी अपनी गिरफ्त में लेने लगी है. कोरोना के डेल्टा वेरिएंट की चपेट में आने से 4 वर्षीय बच्ची की सोते समय मौत हो गई.
टेक्सास, यूएसए: कोरोना महामारी (Coronavirus) की शुरुआत होने के बाद से 4 साल की बच्ची Kali Cook इस बीमारी से पीड़ित होने वाली टेक्सास की सबसे कम उम्र की रोगी बन गई. कोरोना के लक्षण दिखने के कुछ घंटों के भीतर ही बच्ची की नींद में ही मौत हो गई.
इंडीपेंडेंट वेबसाइट के मुताबिक Kali Cook की मां Karra Harwood कोरोना वैक्सीनेशन के खिलाफ थी. उसने खुद को कोरोना का टीका नहीं लगवाया. जिसके चलते वह और परिवार के दूसरे लोग कोरोना (Coronavirus) की चपेट में आ गए. उनके बीमार पड़ने के बाद 4 वर्षीय बच्ची भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गई और कुछ ही घंटों में वह इस दुनिया से चल बसी.
More Related News