
US Vaccination: कोरोना से जंग में जानलेवा लापरवाही, सैकड़ों लोगों को लगा दी एक्सपायर वैक्सीन
Zee News
899 people got expired pfizer doses at Times Square site in New york: ATC का बयान आने के बाद शहर के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक ने कहा जिन लोगों को एक्सपायर डोज दी गई है, उन्हें ई-मेल, फोन कॉल और पत्र लिखकर सतर्क रहने का कहा गया है.
न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित टाइम्स स्क्वायर के एक टीकाकरण केंद्र में लगभग 900 लोगों को एक्सपायर यानी ऐेसे टीके लगा दिए गए जिनके उपयोग की अवधि खत्म हो चुकी थी. स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. न्यूयॉर्क शहर के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पांच और 10 जून के बीच टाइम्स स्क्वायर में एनएफएल एक्सपीरियंस बिल्डिंग में फाइजर टीके की खुराक लेने वाले इन 899 लोगों को जल्द से जल्द फाइजर की एक और खुराक लेनी चाहिये.