![US Researchers का दावा: Corona के Indian Variant के खिलाफ भी कारगर है Pfizer और Moderna की Vaccine](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/19/827288-vaccination-india.jpg)
US Researchers का दावा: Corona के Indian Variant के खिलाफ भी कारगर है Pfizer और Moderna की Vaccine
Zee News
शोध में शामिल न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया कि यह मानने के लिए पर्याप्त आधार मौजूद हैं कि फाइजर और मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन लगवा चुके लोग B.1.617 और B.1.618 वैरिएंट से सुरक्षित रहते हैं. उन्होंने बताया कि रिसर्च के लिए कई अलग-अलग सैंपल लिए गए थे.
वॉशिंगटन: भारत में कोरोना (Coronavirus) के कहर से पूरी दुनिया खौफ में है. इस बीच, एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि कोरोना वायरस के भारतीय वैरिएंट के खिलाफ फाइजर/बायोएनटेक और मॉडर्ना की वैक्सीन कारगर है. अमेरिकी वैज्ञानिकों द्वारा किए गए नए शोध के अनुसार, भारत में पहली बार पहचाने गए दो वैरिएंट B.1.617 और B.1.618 के खिलाफ फाइजर और मॉडर्ना (Pfizer and Moderna) की कोरोना वैक्सीन प्रभावी हैं. शोध में कहा गया है कि इन दोनों कंपनियों की वैक्सीन लेने के बाद संक्रमण से बचा जा सकता है. शोध में शामिल न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया कि यह मानने के लिए पर्याप्त आधार मौजूद हैं कि फाइजर और मॉडर्ना का टीका लगा चुके लोग B.1.617 और B.1.618 वैरिएंट से सुरक्षित रहते हैं. इस रिसर्च के लिए कोरोना के शुरुआती वैरिएंट से ठीक हो चुके आठ लोगों के सीरम के सैंपल लिए गए. इसी तरह, फाइजर का टीका लगवा चुके आठ लोगों के और मॉडर्ना के टीके लगवा चुके तीन लोगों के सैंपल भी लिए गए.More Related News