
US: 5 साल से कम उम्र के 3 बच्चों की मिली लाश, पुलिस ने मां को किया अरेस्ट
Zee News
अमेरिका के लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में एक अपार्टमेंट पांच साल से कम उम्र के 3 बच्चों की लाश मिलने सनसनी फैल गई. पुलिस ने मृत मिले बच्चों की मां को गिरफ्तार किया है.
लॉस एंजिल्स: लॉस एंजिल्स (Los Angeles) के एक अपार्टमेंट में पांच वर्ष से कम उम्र के तीन बच्चों की मौत के मामले में उनकी मां को गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक लिलियाना कारिलो (30) को लॉस एंजिल्स के उत्तर में करीब 322 किलोमीटर दूर तुलारे काउंटी में गिरफ्तार किया गया. लॉस एंजिल्स पुलिस (Los Angeles Police) के लेफ्टिनेंट राउल जोवेल ने बताया कि बच्चों की दादी जब अपने काम से घर लौटी, तो उन्होंने अपार्टमेंट में बच्चों के शव देखे और बच्चों की मां लापता थी. लॉस एंजिल्स पुलिस ने ट्वीट कर मामले की जानकारी दी और बच्चे की मां के बारे में लोगों से सूचना मांगी.