![US: 5 बच्चों की मां को 16 साल छोटे लड़के से हुआ प्यार, ट्रोल्स ने लगाई क्लास](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/13/846050-mother-of-five-children-decided-to-marry-16-year-old-boy.jpg)
US: 5 बच्चों की मां को 16 साल छोटे लड़के से हुआ प्यार, ट्रोल्स ने लगाई क्लास
Zee News
Mother Of 5 Children To Marry 16 Year Younger Boy: कोरी ने पहले फैसला किया था कि वो तीसरी बार शादी नहीं करेंगी. लेकिन मेलविन के साथ बीते 7 साल से साथ रहने के बाद कोरी को यह एहसास हुआ कि वही उसका सच्चा जीवनसाथी है.
कैलिफोर्निया: अमेरिका (United States) के कैलिफोर्निया (California) से एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल यहां 5 बच्चों की एक मां को अपनी उम्र से 16 साल छोटे शख्स से प्यार हो गया. दो बार डिवोर्स होने के बाद अब महिला ने तय किया है वह इसी लड़के से शादी करेगी. द सन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला का नाम कोरी रे है. उनकी उम्र 39 साल है. 23 साल के मेलविन से मिलने के पहले कोरी अपने दो पतियों को डिवोर्स दे चुकी हैं. कोरी का कहना है कि अब मेलविन ही उनका सच्चा प्यार है.More Related News