![US: समुद्र तट पर मिली बेहद खूबसूरत Moonfish, सोशल मीडिया पर लोग जता रहे दुख](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/23/879548-fish.jpg)
US: समुद्र तट पर मिली बेहद खूबसूरत Moonfish, सोशल मीडिया पर लोग जता रहे दुख
Zee News
अमेरिका (US) के ओरेगॉन में समुद्र तट (Oregon Beach) पर बेहद खूबसूरत रंग-बिरंगी मछली मिली है. इस मछली की बड़ी-बड़ी काली आंखें हैं और शरीर पर सिल्वर कलर के छींटे हैं. इस विशालकाय मछली का वजन करीब 45 किलो है.
ओरेगॉन: अमेरिका (US) के ओरेगॉन (Oregon) राज्य में समुद्र तट पर करीब 45 किलो की एक बेहद खूबसूरत मछली मिली है. यह विशालकाय मछली खासी रंग-बिरंगी है, जिसकी पहचान ओपाह मछली (Opah fish) के रूप में की गई है. इसे आमतौर पर मूनफिश (Moonfish) या रेडफिन ओशियन पैन के नाम से जाना जाता है. बुधवार को ओरेगन के सनशाइन बीच पर 3.5 फुट लंबी यह विशालकाय मछली मिलने के बाद से स्थानीय लोग भी चकित हैं क्योंकि इस मछली का इस तरह बीच (Beach) पर मिलना दुर्लभ मामला है. लिहाजा यह मछली मिलते ही ओरेगन के सीसाइड एक्वेरियम से संपर्क किया गया और असामान्य नमूने की तस्वीरें देखने के बाद उन्होंने जल्दी से इस मछली को बरामद कर लिया. सीसाइड एक्वेरियम (Seaside Aquarium) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा है कि इस मछली को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एक्वेरियम पहुंच रहे हैं.More Related News