![US: विदेश मंत्री Jaishankar ने Vaccine की कमी को लेकर की चर्चा, कही ये बात](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/29/834694-s-jaishankar-said-primary-focus-was-engagement-with-the-new-administration.jpg)
US: विदेश मंत्री Jaishankar ने Vaccine की कमी को लेकर की चर्चा, कही ये बात
Zee News
भारत में वैक्सीन की कमी की समस्या पर बात करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि मैं समझता हूं कि आने वाले 2 से 3 हफ्ते में अमेरिका जरूर इस मुद्दे पर कोई फैसला करेगा.
वॉशिंगटन: विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा कि मैं दो दिन तक न्यूयॉर्क में था, वहां सेक्रेटरी जिंदल से मिला. इसके अलावा मैंने कई अधिकारियों से मुलाकात भी की. हमारा प्राइमरी फोकस नए प्रशासन के साथ वैक्सीन (Vaccine) को लेकर चर्चा करना रहा. विदेश मंत्री ने कहा कि इस चर्चा का उद्देश्य वैक्सीन के प्रोडक्शन (Vaccine Production) की चेन का विस्तार करना और भारत में वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाना है. हम सप्लाई चेन को स्मूद बनाने के लिए काम कर रहे हैं. मेरा मानना है कि भारत में हो रहे वैक्सीन के प्रोडक्शन को बढ़ाने में अमेरिका (US) ने बहुत मदद की है.More Related News