
US लीडर Matt Gaetz को लेकर आई चौंकाने वाली खबर, पैसे देकर बनाते थे लड़कियों से संबंध
Zee News
ट्रंप सरकार में प्रभावशाली नेता रहे मैट गेट्ज को लेकर स्कैंडल में एक बड़ा खुलासा हुआ है. इस अमेरिकी कांग्रेस नेता पर आरोप लगा है कि उन्होंने पैसे देकर 15 लड़कियों से संबंध बनाए.
वॉशिंगटन: अमेरिका के एक लीडर पर सनसनीखेज आरोप लगे हैं. एक स्कैंडल में सामने आया है कि अमेरिकी कांग्रेस नेता मैट गेट्ज ने पैसे देकर लड़कियों से संबंध बनाए. इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए 15 लड़कियों को पैसे दिए. यह खुलासा महिला एस्कॉर्ट और शौकिया इंस्टाग्राम मॉडल मेगन जालोन्का ने किया है. द डेली बीस्ट की रिपोर्ट के अनुसार फ्लोरिडा के पूर्व टैक्स कलेक्टर गेट्ज पर कम से कम 15 युवतियों को पैसे देकर उनके साथ संबंध बनाने का आरोप लगा है. इस बात का खुलासा इंस्टाग्राम मॉडल जालोन्का ने किया है. अक्टूबर 2019 में एक कार्यक्रम में वह गेट्ज से मिलीं थीं. इसके बाद होटल के कमरे में एक पार्टी का आयोजन किया गया. रिपोर्ट में दावा किया गया कि 28 वर्षीय जालोन्का और गेट्ज ने कोकीन का सेवन किया, फिर इसके बाद संबंध बनाए. यहां तक कहा जा रहा है कि उससे संबंध बनाने के लिए उन्होंने टैक्स के पैसे से 15 हजार डॉलर दिए.