![US: राष्ट्रपति Joe Biden के बेटे ने वेश्याओं पर उड़ाई करोड़ों की रकम, लीक हुई ईमेल से खुलासा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/11/803321-pratekatmak.jpg)
US: राष्ट्रपति Joe Biden के बेटे ने वेश्याओं पर उड़ाई करोड़ों की रकम, लीक हुई ईमेल से खुलासा
Zee News
डेली मेल की पड़ताल में ये खुलासा भी हुआ कि जब हंटर बाइडेन (Hunter Biden) के खिलाफ फेडरल एजेंसी की जांच चल रही थी, तब उन्होंने एक ईमेल लिखा जिसमें उन्होंने खुद को जेल भेजे जाने का डर जताया था. उनकी ड्रग चैट भी सामने आई है.
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के बेटे हंटर बाइडन (Hunter Biden) के लीक हुए ईमेल से सनसनीखेज खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हंटर ने वेश्याओं, ड्रग्स और लग्जरी गाड़ियों पर लाखों अमेरिकी डॉलर खर्च कर डाले. इस खुलासे में हैरानी की एक बात ये भी रही कि पिता के ऊंचे रसूख के बावजूद हंटर ने गलत काम करने में जरा भी संकोच नहीं किया. डेली मेल में प्रकाशित खबर के मुताबिक उन्होंने हंटर के लैपटॉप से एक्सपर्ट्स के जरिए 103,000 टेक्स्ट मैसेज, 154,000 ईमेल, 2,000 से अधिक तस्वीरें प्राप्त की हैं, जिनसे और भी हैरतअंगेज खुलासे हुए हैं. रसूखदार परिवार के बेटे की निजी जिंदगी से जुड़े इन खुलासों के बीच आपको बताते चलें कि जिस दौरान हंटर की ये चैट और ईमेल लीक हुई हैं तब उनके पिता जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं थे.More Related News