![US में India की जबरदस्त जीत, इस भारतीय बच्ची के सामने टिक नहीं सके 84 देश](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/03/888393-study.jpg)
US में India की जबरदस्त जीत, इस भारतीय बच्ची के सामने टिक नहीं सके 84 देश
Zee News
भारतीय अमेरिकी बच्ची (Indian American Girl) नताशा पेरी दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स में से एक चुनी गई हैं. उन्होंने अमेरिकी यूनविर्सिटी (US University) के टैलेंट सर्च एग्जाम के जरिए यह उपलब्धि अपने नाम की है.
वॉशिंगटन: भारतीय छात्रों (Indian Students) के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. अमेरिकी यूनिवर्सिटी ने भारतीय मूल (Indian Origion) की 11 साल की बच्ची को दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स (brightest students) में से एक घोषित किया है. नताशा पेरी न्यूजर्सी में थेल्मा एल सैंडमीयर एलीमेंट्री स्कूल की स्टूडेंट है. नताशा ने जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ (CTY) द्वारा आयोजित SAT और ACT मूल्यांकन परीक्षा में असाधारण प्रदर्शन किया है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक नताशा ने कहा है, 'यह सम्मान मुझे और अच्छा परफॉर्म करने के लिए प्रेरित करता है.' नताशा को डूडलिंग और जेआरआर टॉल्किन के उपन्यास पढ़ना पसंद है. उन्होंने 5वीं कक्षा की पढ़ाई के दौरान जॉन्स हॉपकिन्स टैलेंट सर्च का यह टेस्ट दिया था.More Related News