
US में बिना मास्क के नजर आए नेता, सदन में Mask पहनने पर सांसदों ने जताई आपत्ति
Zee News
अमेरिकी संसद में सीनेटर्स ने मास्क पहनने पर आपत्ति जताई है, जबकि एक सर्वे के मुताबिक हर 4 में से 1 सीनेटर को ही कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगे हैं.
वॉशिंगटन: अमेरिका में कोविड-19 वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म होने के बाद कई यहां नेता बिना मास्क लगाए नजर आए. अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइेडन ने कहा कि आखिरकार बिना मास्क लगाए रहना ऐसा लगता है 'जैसे हम आगे बढ़ रहे हों'. वहीं, एक रिपब्लिकन सीनेटर ने कहा कि 'मास्क न लगाने से अच्छे से बातचीत करने में मदद मिलती है.' वहीं शुक्रवार को सदन में सीनेटर्स ने सभी 435 सदस्यों को कोविड-19 वैक्सीन न लगने तक मास्क पहनने की जरूरत पर आपत्ति जताई. जबकि सरकार वॉशिंगटन में नए संघीय दिशा-निर्देश जारी करने पर काम कर रही है ताकि मास्क पहनने के नियमों में ढील दी जा सके.