![US: दो साल पहले गायब हुआ था पालतू डॉगी, अचानक TV पर दिखने के बाद हुआ कुछ ऐसा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/04/889952-do-live-show.jpg)
US: दो साल पहले गायब हुआ था पालतू डॉगी, अचानक TV पर दिखने के बाद हुआ कुछ ऐसा
Zee News
किसी लापता शख्स को वापस पाने की खुशी क्या होती है, यह अमेरिका में रहने वाले इस परिवार को देखकर समझा जा सकता है. ड्वाइट की फैमिली को दो साल बाद अपना खोया हुआ डॉगी वापस मिल गया है.
नई दिल्ली: आम तौर पर लोग किसी डॉगी को बड़े प्यार से पालते हैं और उसके जाने का गम भी इंसानों को किसी अपने के खोने के बराबर ही लगता है. लेकिन अगर दो साल बाद आपको अपना खोया हुआ पालतू डॉगी वापस मिल जाए तो खुशी का अंदाजा लगाना जरा मुश्किल हो जाता है. अमेरिका में भी कुछ इसी तरह की घटना हुई है. विस्कॉन्सिन ह्यूमेन सोसायटी की ओर से ट्वीट किए गए एक वीडियो में दिखाया गया कि किस तरह मालिक दो साल बाद अपने कुत्ते को वापस पाकर खुश है. दरअसल, ड्वाइट नाम के एक शख्स ने इस कुत्ते को अपने बेटी के लिए बड़े प्यार से खरीदा था और इसका पूरा ख्याल रखते थे. लेकिन अचानक यह डॉगी कहीं खो गया.More Related News