
US: दो साल पहले आसमान में दिखी थी UFO, पेंटागन ने अब की पुष्टि
Zee News
वैज्ञानिकों ने यूएफओ और एलियंस (ALIENS) के बारे में बहुत सी नई थ्योरी सामने रखी हैं लेकिन हकीकत यह है कि अब भी इनके बारे में बहुत स्पष्ट जानकारी नहीं है. लेकिन पेंटागन (Pentagon ) की पुष्टि से कई नए सवाल खड़े हो गए हैं.
नई दिल्ली: मनुष्य को ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति माना जाता है. जिज्ञासु इंसानों ने ब्रह्मांड और जीवन की उत्पत्ति जैसे कई रहस्यों की पड़ताल की है. विज्ञान के सहारे मनुष्य कुछ-कुछ चीजें जान पाया है. वहीं बहुत कुछ ऐसा है जिसे जानना अभी बाकी है. ऐसी ही एक अबूझ पहेली एलियंस और यूफओ (UN-IDENTIFIED FLYING OBJECTS) की है. जिनके बारे में समय समय पर कई दावे किये जाते हैं. आसमान में ऐसे अनजाने ऑब्जेक्ट्स (OBJECTS) के अलग-अलग देशों में देखे जाने का जिक्र लोग कर चुके हैं. वैज्ञानिकों ने यूएफओ और एलियंस (ALIENS) के बारे में बहुत सी नई थ्योरी सामने रखी हैं लेकिन हकीकत यह है कि अब भी इनके बारे में बहुत स्पष्ट जानकारी नहीं है. लेकिन पेंटागन की पुष्टि से कई नए सवाल खड़े हो गए हैं.