
US: जाल में फंस गई इंसान की शक्ल वाली मछली, पेट में गुदगुदी करने पर लगाती है 'ठहाके'
Zee News
हंसने वाली मछली की तस्वीरें आज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. ये मछली 29 साल के मछुआरे जेफरी दादर (Jeffrey Dader) के हाथ लगी थी, जिसका उन्होंने वीडियो बना लिया.
मैसाचुसेट्स: अमेरिका (US) के मैसाचुसेट्स (Massachusetts) की कुछ तस्वीरें आज सोशल मीडिया पर अचानक ट्रेंड करने लगी हैं. इन तस्वीरों में आप एक अजीबोगरीब हंसने वाली मछली (Laughing Fish) की झलक देख पाएंगे, जो एक मछुआरे के जाल में फंस गई थी. 29 साल के मछुआरे जेफरी दादर (Jeffrey Dader) ने जब इस अनोखी मछली को देखा तो शुरुआत में वो भी हैरान हो गए. उन्होंने तुरंत इसका एक वीडियो बनाया और उसे शेयर करते हुए दावा किया कि इस मछली के पेट में गुदगुदी करने से वो ठहाके लगाकर हंसती है. इस हंसती हुई मछली की तस्वीरें अब वायरल हो रही है. हालांकि, लोगों ने इन फोटोज को देख मछुआरे को भल-बुरा भी कहा.