
US: गर्लफ्रेंड की मां से हुआ इश्क, टूटे दिल के साथ लड़की ने कही ये बात
Zee News
टिकटॉक स्टार (Tiktok star) और फैशन-लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर एलिसा किम्बर (Alyssa Kimber) के सोशल मीडिया पर बड़ी तादात में फॉलोअर्स हैं. उनकी खूबसूरती के चर्चे हैं लेकिन फिर भी उनका दावा है कि उनकी मां की खूबसूरती के चलते उनका बॉयफ्रेंड 'छिन' गया.
स्कॉटडेल: यूएस की टिकटॉक स्टार (US Tiktok star) और फैशन-लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर का एक टिकटॉक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एलिसा किम्बर (Alyssa Kimber) नाम की फैशन और लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर ने Tiktok पर एक वीडियो जारी कर मां से 'इनसिक्योरिटी' जाहिर की है. 26 वर्षीय एलिसा और उनकी मां के कई फोटो सोशल मीडिया पर हैं. इन फोटो में यह पहचानना मुश्किल है कि कौन मां है और कौन बेटी. यही वजह एलिसा के लिए मुश्किल बन गई.