
US की China को चेतावनी: Taiwan और Philippines को परेशान करना बंद नहीं किया, तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम
Zee News
ताइवान की सीमा में चीन की लगातार घुसपैठ पर अमेरिका ने चीन को चेतवानी दी है. यूएस ने कहा है कि हम ताइवान के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. यदि कोई देश ताइवान की सामाजिक या आर्थिक व्यवस्था को खतरे में डालने का प्रयास करता है, तो हमारे पास उसका विरोध करने की क्षमता है.
वॉशिंगटन: अमेरिका (America) ने चीन को एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. चीन (China) पिछले कुछ समय से ताइवान (Taiwan) और फिलीपींस (Philippines) के लिए लगातार परेशानी खड़ी कर रहा है. वह दोनों देशों को धमकाने में लगा है, जिसे देखते हुए अब अमेरिका ने कड़ा रुख अपनाया है. यूएस ने कहा है कि अगर बीजिंग उकसावे वाली गतिविधियों से बाज नहीं आता, तो उसे अपने सहयोगियों की मदद को आगे आना होगा. हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस (Ned Price) ने एक नियमित ब्रीफिंग में कहा कि अमेरिका के अपने सहयोगियों के प्रति कुछ दायित्व हैं और जरूरत पड़ने पर वो उन्हें निभाने से पीछे नहीं हटेगा. उन्होंने आगे कहा कि यदि चीन फिलीपींस के सशस्त्र बलों को निशाना बनाता है या दक्षिण चीन सागर में वो उसके खिलाफ कोई कदम उठाता है, तो हम यूएस-फिलीपींस म्युचुअल डिफेंस ट्रीटी के तहत अपने दायित्वों को निभाने के लिए बाध्य हो जाएंगे.