
US की मदद करने वालों को पागलों की तरह ढूंढ रहा Taliban, घरों के बाहर लगाए ये खौफनाक नोटिस; दहशत में लोग
Zee News
अफगानिस्तान से अमेरिका की रवानगी के बाद तालिबान पागलों की तरह उन लोगों की तलाश में जुट गया है, जिन्होंने यूएस और यूके सैनिकों की मदद की थी. तालिबानी लड़ाके ऐसे लोगों के घरों पर नोटिस चस्पा कर रहे हैं, जिसमें सरेंडर करने या मरने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) से विदेशी सैनिकों की वापसी के बाद अब उन लोगों की शामत आ गई है, जिन्होंने अमेरिका और ब्रिटेन की मदद की थी. तालिबानी आतंकी पागलों की तरह उन्हें ढूंढ रहे हैं. उनके घरों के बाहर नोटिस चस्पा कर रहे हैं, जिसमें उनसे सरेंडर करने को कहा गया है. काबुल (Kabul) के कई घरों पर ऐसे नोटिस देखने को मिले हैं. इन धमकी भरे नोटिस में तालिबान (Taliban) ने कहा है, ‘सरेंडर करो या मरो’. ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, घरों के बाहर लगाए गए नोटिस (Notice) में ऐसे लोगों को तालिबान द्वारा बुलाई जाने वाली अदालतों में हाजिर होने को कहा गया है, जिन्होंने किसी भी तरह से यूएस-यूके की मदद की थी. साथ ही तालिबान (Taliban) ने यह भी कहा है कि अदालत में उपस्थित नहीं होने पर मौत की सजा दी जाएगी. इन नोटिस से लोगों में दहशत का माहौल है. उनके लिए ‘आगे कुआं पीछे खाई’ वाली स्थिति है. यदि को अदालत में जाते हैं, तो उन्हें क्रूर सजा मिलेगी, नहीं जाती तो मृत्यु दंड मिलेगा.