
US की नजर में Astronaut नहीं हैं अंतरिक्ष यात्रा करने वाले Jeff Bezos और Richard Branson, नियमों का दिया हवाला
Zee News
अंतरिक्ष यात्रा कर इतिहास रचने वाले अरबपति जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और रिचर्ड ब्रैनसन (Richard Branson) को तगड़ा झटका लगा है. अमेरिकी सरकार ने नए नियमों का हवाला देते हुए दोनों को एस्ट्रोनॉट मानने से इनकार कर दिया है. नियमों में बदलाव की घोषणा हाल ही में की गई थी.
वॉशिंगटन: अंतरिक्ष की सैर करके खुद को एस्ट्रोनॉट कहलवाने का सपना देख रहे अमेजन संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और बिजनेसमैन रिचर्ड ब्रैनसन (Richard Branson) को तगड़ा झटका लगा है. अमेरिकी सरकार ने साफ कर दिया है कि दोनों अरबपतियों को एस्ट्रोनॉट (Astronaut) का दर्जा नहीं दिया जा सकता. दरअसल, यूएस ने एस्ट्रोनॉट की व्याख्या वाले नियमों को कड़ा कर दिया है, जिसके चलते बेजोस और ब्रैनसन की ख्वाहिश अधूरी रह गई है, BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (New Federal Aviation Administration -FAA) के नियम कहते हैं कि एस्ट्रोनॉट कहलाने के लिए किसी व्यक्ति को फ्लाइट क्रू का हिस्सा होना चाहिए और अंतरिक्ष उड़ान सुरक्षा (Space Flight Safety) में उसे योगदान देना चाहिए. इसका मतलब है कि जेफ बेजोस और रिचर्ड ब्रैनसन अमेरिकी सरकार की नजर में एस्ट्रोनॉट नहीं हैं.