![US: उप राष्ट्रपति Kamala Harris के विमान में तकनीकी खामी, टेक-ऑफ के बाद लौटना पड़ा वापस](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/07/841367-kamala-harris-in-air-force.jpg)
US: उप राष्ट्रपति Kamala Harris के विमान में तकनीकी खामी, टेक-ऑफ के बाद लौटना पड़ा वापस
Zee News
अमेरिका (US) की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) का विमान तकनीकी समस्या के चलते उड़ान भरने के 30 मिनट बाद मैरीलैंड में जॉइंट बेस एंड्र्यूस् (JBA) लौट आया.
जॉइंट बेस एंड्र्यूस्: अमेरिका (US) की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) का विमान तकनीकी समस्या के चलते उड़ान भरने के 30 मिनट बाद मैरीलैंड में जॉइंट बेस एंड्र्यूस् (JBA) लौट आया. गौरतलब है कि हैरिस बीते रविवार को ग्वाटेमाला और मैक्सिको (Guatemala and Mexico) की यात्रा के लिए रवाना हुई थीं. ‘एयर फोर्स टू’ (Air Force Two) विमान उसी बेस पर वापस लौटा जहां से उसने टेक-ऑफ किया था. हालांकि विमान से सुरक्षित बाहर निकलने के बाद हैरिस ने ‘थम्स अप’ का इशारा किया.उन्होंने कहा, ‘ मैं सही सलामत हूं, ठीक हूं. हमने थोड़ी प्रार्थना भी की और अब हम ठीक हैं.’ करीब डेढ़ घंटे बाद उपराष्ट्रपति दूसरे विमान में रवाना हुई.More Related News