![Urfi Javed ने पहनी न्यूड कलर में अतरंगी ड्रेस, देखकर चकराए फैंस](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202202/1200_10-sixteen_nine.jpg)
Urfi Javed ने पहनी न्यूड कलर में अतरंगी ड्रेस, देखकर चकराए फैंस
AajTak
इंस्टाग्राम पर उर्फी जावेद ने अपना एक बेहद स्टाइलिश वीडियो डाला है. इस हद से ज्यादा स्टाइलिश फोटो में उर्फी किसी खाली रूफटॉप रेस्टोरेंट में अदाएं मारकर चलती दिख रही हैं. वीडियो में उर्फी जावेद ने लाइट ब्राउन कलर की वन शोल्डर ऑफ आउटफिट को पहना हुआ है. इस आउटफिट का ट्विस्ट ये है कि इसका एक शोल्डर तो ऑफ है ही साथ में एक लेग भी ऑफ है.
उर्फी जावेद एक बार फिर अजीब ड्रेस पहनकर स्टाइल मारती नजर आई हैं. उर्फी रोज ही अलग और अजब आउटफिट में नजर आती हैं. और रोज ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. कट आउट ड्रेस पहनकर इधर-उधर घूमते और ऊंची हील्स पहनकर गिरते हुए उर्फी जावेद आपको मुंबई में कहीं भी मिल सकती हैं. ऐसे में रोजाना उर्फी जावेद ट्रोल भी होती हैं. अब एक बार फिर उर्फी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है और एक बार फिर यूजर्स उनके पीछे पड़ गए हैं.