Urfi Javed को भारी पड़ा फैशन, बॉडी पर चुभ गया कांच, हुए ऐसा हाल
AajTak
अब 'लेजेंड' उर्फी जावेद को इस ड्रेस के चक्कर में चोट लग गई है. जी हां, कांच की ड्रेस पहनने का आईडिया इतना भी बढ़िया नहीं था. क्योंकि इसकी वजह से उनके कंधे में खरोचें लग गईं. इन खरोचों को भी उर्फी जावेद अपने बहते मेकअप के साथ फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
उर्फी जावेद कांच का ड्रेस पहनकर लेजेंड बन गई हैं. कम से कम उनकी दोस्त को तो यही लगता है. अपने तीन मिलियन फॉलोअर्स होने की पार्टी का आयोजन उर्फी जावेद ने किया था. इस पार्टी के लिए उन्होंने टूटे हुए कांच के टुकड़ों का एक ड्रेस बनाया और फिर उसे टांग निकल लीं. हैरान होती पैपराजी को उर्फी ने बताया कि यह ड्रेस 20 किलो का है. उनकी वाहवाही हुई तो इसके बीच उनकी एक दोस्त ने उन्हें लेजेंड ही बता दिया.
उर्फी को लगी ड्रेस से चोट
अब 'लेजेंड' उर्फी जावेद को इस ड्रेस के चक्कर में चोट लग गई है. जी हां, कांच की ड्रेस पहनने का आईडिया इतना भी बढ़िया नहीं था. क्योंकि इसकी वजह से उनके कंधे में खरोचें लग गईं. इन खरोचों को भी उर्फी जावेद अपने बहते मेकअप के साथ फ्लॉन्ट करती नजर आईं. उर्फी से पूछा गया कि उन्होंने कांच की ड्रेस पहनने का जोखिम क्यों उठाया था. इसपर उन्होंने खुद को 'खतरों का खिलाड़ी' बताया.
Dhaakad Box Office Collection Day 3: भूल भुलैया के आगे निकला कंगना की धाकड़ का दम, वीकेंड की कमाई सुनकर होगी हैरानी
उर्फी जावेद ने व्हाइट कलर की ड्रेस के ऊपर अपना यह कांच का ड्रेस पहना था. इस लुक को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पसंद किया था. उर्फी कभी भी अपनी फैशन चॉइस से यूजर्स और पैपराजी को हैरान करने का मौका नहीं छोड़ती हैं. वह हमेशा ही अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं. हालांकि यह एक्सपेरिमेंट हमेशा सबको पसंद नहीं आता है और ट्रोल्स उनके पीछे राशन-पानी लेकर पड़ जाते हैं.
एक्टिंग करियर नहीं रहा खास