Urfi Javed के नए वीडियो पर हंगामा, यूजर्स बोले- कुछ नहीं पहना,अल्लाह से डरो
AajTak
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सुपर सिजलिंग लुक में एक वीडियो शेयर किया है. उर्फी का लुक इस बार इतना ज्यादा बोल्ड और रिवीलिंग है कि कई लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और खरी-खोटी सुना रहे हैं.
इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद एक फैशन क्वीन हैं और इस बात में कोई दो राय भी नहीं है. लेकिन उर्फी के लुक्स जितने क्रिएटिव होते हैं, उतने ही बोल्ड भी होते हैं. कई बार उर्फी के आउटफिट्स अतरंगी होने के साथ इतने ज्यादा रिवीलिंग होते हैं कि देखने वालों के होश उड़ जाएं. अब उर्फी के नए लुक ने भी लोगों को हैरान कर दिया है. उर्फी का रिवीलिंग लुक देकखर कई लोग उनपर भड़क रहे हैं.
बोल्ड लुक में दिखीं उर्फी
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सुपर सिजलिंग लुक में एक वीडियो शेयर किया है. उर्फी ने इस बार समंदर के सीप को रंगकर उससे बिकिनी टॉप बना लिया है. अपनी इस बिकिनी टॉप को एक्ट्रेस खास अंदाज में फ्लान्ट करती हुई नजर आ रही हैं. आप सोच रहे होंगे कि उर्फी बिकिनी टॉप तो अक्सर ही पहनती हैं तो इस बार नया क्या है?
आपने अगर अब तक उर्फी का वीडियो नहीं देखा है तो देख लीजिए. उर्फी ने सीप से बनी बिकिनी टॉप के साथ सी-थ्रू फैब्रिक पैरों पर रैप किया है. यानी उर्फी ने जिस कपड़े का बॉटम बनाया है, उसके आर-पार देखा जा सकता है.
समंदर के सीप से Urfi Javed ने बनाया बिकिनी टॉप, बीच पर किया फ्लॉन्ट, यूजर्स बोले- जलपरी लग रहो हो