
UP News: सुहागरात मनाने से मना करती रही पत्नी, 5 महीने बाद पता चला कि किन्नर है.. फिर क्या हुआ?
Zee News
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का मामला है, जहां शादी के 5 महीने बाद तक पत्नी अपने पति को करीब नहीं आने देती थी, जब भी पति सुहागरात मनाने के लिए बोलता उनकी पत्नी इनकार कर देती थी. जैसे ही पति को शक हुआ उसने डॉक्टर को दिखाया, रिपोर्ट आई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शादी के 5 महीने बाद एक पत्नी की सच्चाई सामने आई तो ससुराल वालों को होश फाख्ता हो गए. राज खुला तो मालूम चला कि पत्नी औरत नहीं, किन्नर है. जानकारी के अनुसार सहारनपुर के रहने वाले एक युवक की कोरोना काल में 28 अक्टूबर 2020 को शादी हुई थी. किसी को नहीं मालूम था कि ये दुल्हन किन्नर निकल जाएगी. शादी तो बिना किसी परेशानी के संपन्न हो गई, घरवालों को इस बात की खुशी भी थी कि परिवार में नई दुल्हन आई है. परिवारवालों ने इस बात का खुलासा किया कि 5 महीने तक दुल्हन ने अपने पति को करीब नहीं आने दिया (Not Ready To celebrating Marriage First Night). हर दिन वो एक नया बहाना ढूंढ लेती थी. ऐसे में उसके पति को शक हुआ, तो उसने मेडिकल टेस्ट करवाया. जैसे ही रिपोर्ट आया हर कोई सन्न रह गया.