
UNSC में उठा Afghanistan में हुई Danish Siddiqui की हत्या का मुद्दा, भारत ने की कड़ी निंदा
Zee News
भारत ने अपने फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui) की हत्या की अफगानिस्तान में हुई हत्या की कड़ी निंदा की है. UNSC की बैठक में भारत ने दुनिया को युद्ध के सिद्धांत याद दिलाए.
वाशिंगटन: भारत ने अपने फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui) की हत्या की अफगानिस्तान में हुई हत्या की कड़ी निंदा की है. भारत ने कहा कि युद्ध में भी कुछ नियम होते हैं लेकिन अफगानिस्तान में हर सिद्धांत को रौंद दिया गया है. भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Harshvardhan Shringla) ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक को संबोधित किया. श्रृंगला ने कहा कि भारत अफगानिस्तान (Afghanistan) में पुलित्जर पुरस्कार विजेता फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या की कड़ी निंदा करता है. उन्होंने सशस्त्र संघर्ष के हालात में मानवीय कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा पर गंभीर चिंता व्यक्त की.