![United States: नाबालिग पर 114 बार चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, मौत; एक गिरफ्तार](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/28/833679-minor-stabbed-114-times.jpg)
United States: नाबालिग पर 114 बार चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, मौत; एक गिरफ्तार
Zee News
Minor Stabbed 114 Times: स्टेट अटॉर्नी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ट्रिस्टिन के शरीर पर 114 घाव थे, जो चाकू मारे जाने की वजह से बने. इनमें से 49 घाव तो ट्रिस्टिन के हाथ और सिर पर थे.
वॉशिंगटन: अमेरिका (US) के फ्लोरिडा (Florida) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक नाबालिग को बेरहमी से चाकू से गोदकर मार (Minor Stabbed 114 Times) डाला गया. हैरान करने वाली बात ये है कि इस खौफनाक घटना को अंजाम देने वाला भी नाबालिग है. वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. फॉक्स 30 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रिस्टिन बैली की हत्या के बाद पुलिस (Police) ने एडन को गिरफ्तार कर लिया है. एडन पर आरोप है कि उसने ट्रिस्टिन के ऊपर चाकू से करीब 114 बार ताबड़तोड़ वार किए, जिससे ट्रिस्टिन की मौत हो गई.More Related News