
United Kingdom: बेड पर माता-पिता के साथ सो रहा था 13 महीने का मासूम, रजाई के नीचे दबकर हो गई मौत
Zee News
Baby Died While Sleeping Between His Parents: आननफानन में एंबुलेंस को बुलाया गया. पड़ोस में रहने वाली एक नर्स भी मौके पर पहुंची और बच्चे को सीपीआर दिया, जिससे उसे होश आ जाए. लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ. रजाई के नीचे दबने की वजह से बच्चे की लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट में इन्फेक्शन हो गया, उसे बचाया नहीं जा सका.
लंदन: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के साउथ वेल्स (South Wales) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां रजाई के नीचे दबकर एक 13 महीने के मासूम की जान चली गई. मासूम अपने माता-पिता के साथ बेड पर सो रहा था. लेकिन रात में पता नहीं कब वह बेड पर सरक कर नीचे आ गया और रजाई के नीचे दब गया. रजाई के नीचे दबने से मासूम का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई. डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, मासूम का नाम इफान जॉर्ज था. वह अपनी मां एलाना बैली और पिता सैमुअल के बीच में बेड पर सो रहा था. सुबह एलाना ने रोते-चीखते हुए अपने पति सैमुअल को उठाया. 13 महीने का बच्चा रजाई के नीचे दबा था. वह हिलडुल नहीं रहा था. इससे मां घबरा गई.