![Unique Revenge: बदतमीज पड़ोसियों की महिला ने उड़ाई नींद, न पुलिस बुलाई; न बवाल किया पर सिखा दिया सबक](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/12/895970-revenge.jpg)
Unique Revenge: बदतमीज पड़ोसियों की महिला ने उड़ाई नींद, न पुलिस बुलाई; न बवाल किया पर सिखा दिया सबक
Zee News
एक ब्रिटिश महिला ने बदतमीज पड़ोसियों को सबक सिखाने के लिए जो तरीका निकाला, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. महिला ने हंगामा करके रात भर जगाने वाले पड़ोसियों की नींद हराम करने के लिए उनकी छत पर ब्रेड के टुकड़े बिखेर दिए, बाकी का काम सुबह आए सीगल ने कर दिया.
लंदन: अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही महिला (British Woman) ने नींद में खलल डालने वाले पड़ोसियों से ऐसा बदला लिया कि सुनकर आप भी तारीफ करे बिना नहीं रह पाएंगे. महिला ने न कोई हंगामा किया, न पुलिस बुलाई फिर भी बिगड़ैल पड़ोसियों को सबक सिखा दिया. ब्रिटिश महिला ने अपने अनोखे बदले की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है, जिसके बाद से लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं. ‘द सन’ में छपी खबर के अनुसार, 37 वर्षीय हीदर मिनशुल (Heather Minshull) अपने परिवार के साथ ब्रिटिश काउंटी वेल्स (Wales) की कारवां साइट पर छुट्टियां (Holiday) मनाने गई थीं. उन्होंने कुछ दिन शांति और आराम के साथ बिताए, लेकिन आखिरी दिन उनका सामना एक पार्टी गैंग (Party Gang) से हुआ. मिनशुल के पड़ोस में रुके इस गैंग ने रात भर तेज आवाज में म्यूजिक चलाया और खूब हंगामा किया.More Related News