
UNHRC में रूस को मिली 'सजा' तो अमेरिका को आया 'मजा', जानें क्या बोले बाइडेन
Zee News
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से रूस के निलंबन की सराहना की है. सीधे शब्दों में कहा जाए कि UNHRC में राष्ट्रपति पुतिन और रूस को 'सजा' मिली, तो अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन को 'मजा' आ गया.
नई दिल्ली: यूक्रेन के खिलाफ रूस की करतूत पूरी दुनिया देख रही है. यूक्रेन में रूसी हमले से तबाही और बर्बादी का आलम है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने पुतिन को कड़ी सजा दी है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा करते हुए कहा कि वह यूक्रेन पर मास्को के चल रहे युद्ध के मद्देनजर मानवाधिकार परिषद से रूस को निलंबित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा भारी वोट की सराहना करते हैं.
राष्ट्रपति बाइडेन ने बताया सार्थक कदम