
UN में Imran Khan के Kashmir राग पर भारत का करारा जवाब
Zee News
UN में पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत की पहली सचिव स्नेहा दुबे ने पाकिस्तान को फटकार लगाई और कहा कि इस्लामाबाद में सक्रिय रूप से आतंकवादियों का समर्थन करने का 'स्थापित इतिहास' है।