
Ukraine: पत्नी को था पति पर अन्य महिलाओं से संबंध का शक, प्राइवेट पार्ट में कस दिया बोल्ट
Zee News
पति आराम से घर पर सो रहा था उसे इस बात का कतई अहसास नहीं था कि पत्नी क्या करने जा रही है. पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट में नट बोल्ट कस दिया इसके बाद उसका बुरा हाल हो गया.
कीव: यूक्रेन (Ukraine) में एक महिला ने पति से बदला लेने के लिए ऐसा तरीका अपनाया जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाए. पत्नी को शक था कि उसका पति चीट कर रहा है. पति अन्य महिलाओं से संबंध न बना पाए इसके लिए पत्नी ने ऐसी हरकत की कि पति की जान पर बन आई. इलाज के दौरान डॉक्टरों के भी पसीने छूट गए. यूक्रेन के एक शहर Zaporozhye में रहने वाली एक महिला को शक था कि उसके पति का कई और महिलाओं से अफेयर चल रहा है. पति को इस का अहसास ही नहीं था कि पत्नी उससे बेहद ही दर्दनाक बदला लेने वाली है. रात को पति की जैसी ही आंख लगी पत्नी ने उसके प्राइवेट पार्ट में मेटल का नट कस दिया. इसके बाद पति अस्पताल पहुंचा, डॉक्टरों को भी शुरुआत में समझ नहीं आया कि ये नट कैसे हटाया जाए.