![UK: Seagulls ने Beach पर मचाया कोहराम, चोंच मार-मार कर सिर से निकाल लेता है खून](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/19/876260-intimidating-seagulls-attacking-people.jpg)
UK: Seagulls ने Beach पर मचाया कोहराम, चोंच मार-मार कर सिर से निकाल लेता है खून
Zee News
Seagulls Attacking People At Beach: सीगल ने एक शख्स पर हमला करके उसके सिर पर तीन जगह गहरे घाव कर दिया. वह बीच पर अपने Doggy को घुमाने लाया था.
लिवरपूल: यूनाइटेड किंगडम में समुद्र के किनारे बीच पर इन दिनों सीगल नामक एक पक्षी ने आतंक मचा रखा है. लोग सीगल से बहुत डरे हुए हैं. नौबत तो यहां तक आ गई है कि लोग बीच पर हेलमेट पहन कर या छाता लेकर जा रहे हैं. कई बार तो लोग पेड़ या दीवार के पीछे छिप कर अपने आपको सीगल से बचाते हैं. लिवरपूल ईको में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, एक शख्स ने बताया कि लिवरपूल के Wirral इलाके में सीगल पक्षियों की संख्या अचानक बढ़ गई है. ये पक्षी झुंड में आते हैं और हमला कर देते हैं.More Related News