
UK: Sarah Everard के Murder के विरोध में भारी प्रदर्शन, Corona नियमों के उल्लंघन के चलते हुई Police से झड़प
Zee News
Sarah Everard Case: सारा एवरर्ड के किडनैप होने और हत्या के मामले में एक पुलिस अधिकारी के कथित रूप से शामिल होने की बात सामने के बाद से पूरे यूनाइटेड किंगडम में हंगामा मच गया है और लोग महिलाओं के खिलाफ हिंसा को लेकर आवाज उठा रहे हैं.
लंदन: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom Protest) में एक महिला सारा एवरर्ड के साथ हुई दरिंदगी (Sarah Everard Case) के बाद लंदन समेत देशभर के लोग गुस्से में हैं. लंदन में पीड़िता सारा एवरर्ड की हत्या के विरोध में कोरोना वायरस नियमों का उल्लंघन (Covid Rules) कर प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच शनिवार को झड़प हो गई. बता दें कि सारा एवरर्ड (Sarah Everard Case) को आखिरी बार 3 मार्च को क्लैफाम कॉमन इलाके के पास देखा गया था. वह अपने एक दोस्त के घर से अपने घर जाने के लिए पैदल निकली थीं, लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंचीं और एक हफ्ते बाद उनका शव बरामद हुआ.