![UK: Boss के बच्चे की मां बन गई महिला, जानें क्यों उठाया ऐसा कदम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/07/800591-woman-gave-birth-to-her-boss-baby-after-agreeing-to-become-her-surrogate.jpg)
UK: Boss के बच्चे की मां बन गई महिला, जानें क्यों उठाया ऐसा कदम
Zee News
Woman Gave Birth To Boss's Baby: केट एक डिजिटल मीडिया कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर हैं. केट ने दो बार मृत नवजात को जन्म दिया जबकि एक बार उनका बच्चा गिर गया. कैटलिन इसी कंपनी में मार्केटिंग असिस्टेंट के तौर पर काम करती हैं.
एल्डर्नी: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के एल्डर्नी में एक महिला से अपनी बॉस का दुख देखा नहीं गया और उसने अपनी बॉस के बच्चे को जन्म (Woman Gave Birth To Boss's Baby) दिया. बता दें कि कैटलिन कॉटन पहले से दो बच्चों की मां हैं. उनके 6 साल और 5 साल के दो बच्चे हैं. जब कैटलिन को पता चला कि उनकी बॉस केट मां नहीं बन पाने के कारण बहुत परेशान रहती हैं तो उन्हें दया आ गई और वो इसके लिए राजी हो गईं. डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कैटलिन की बॉस तीन बार प्रेग्नेंट हुईं लेकिन उन्हें मां बनने की खुशी एक बार भी नसीब नहीं हुई. दो बार उन्होंने मृत नवजात को जन्म दिया जबकि एक बार उनका बच्चा गिर गया.More Related News