
UK: सिगरेट पीते हैं तो हो जाइये सावधान! सरकार कर रही है ये तैयारी
Zee News
Tax on Cigarette Companies: इससे पहले भी कंपनियों को स्वेच्छा से सिगरेट बट्स को डिस्पोज करने की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन योजना कारगर साबित नहीं हो सकी. वहीं सिगरेट पीने वालों को साथ में मूविंग एशट्रे रखने के लिए प्रोत्साहित करने का उपाय भी कारगर साबित नहीं हुआ.
नई दिल्ली: अक्सर आपने बाजारों, पब्लिक प्लेस या फिर सड़क पर सिगरेट (Cigarette) के बट इधर-उधर पड़े देखे ही होंगे. ये न सिर्फ गंदगी फैलाते हैं बल्कि मिट्टी या नदी में जाकर उन्हें भी प्रदूषित करते हैं. लेकिन अब बिट्रेन (UK) की सरकार इसके लिए सख्त कदम उठाने की तैयारी में है. रोड और गलियों की साफ-सफाई पर खर्च होने वाली करोड़ों की रकम की भरपाई अब सिगरेट कंपनियों से करने की तैयारी हो रही है. यानी साफ है सरकार नुकसान के मेन सोर्स यानी सिगरेट निर्माता कंपनियों की ओर देख रही है. ब्रिटेन के राजनेता प्रदूषण से निजात पाने को लेकर सख्त रुख अख्तियार कर चुके हैं. डेली मेल की खबर के मुताबिक देश के सांसदों ने खुद इस बड़ी समस्या पर काबू पाने के लिए अब टोबैको कंपनियों पर इस तरह का टैक्स (Tax) लगाने की मांग की है. जिसे 'Tax on Cigarette Giants' भी कहा जा रहा है.