
UK: मां-बेटी ने मचाया कोहराम, एक साथ मिलकर दिया 288 वारदातों को अंजाम
Zee News
Mother-Daughter With 288 Convictions Jailed: मां-बेटी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए पहले जगह की रेकी करती थीं. फिर मां घर या दफ्तर के अंदर चोरी करने जाती थी और बेटी बाहर पहरा देती थी. खतरे की आशंका होते बेटी इशारा करती थी और दोनों बच कर निकल जाते थे.
लंदन: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के लंदन (London) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां-बेटी के जोड़े ने करीब 288 वारदातों को अंजाम दिया. कोर्ट ने दोषी करार देने के बाद मां-बेटी को जेल भेज दिया है. द सन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 288 वारदातों को अंजाम देने वाली मां-बेटी का नाम कैरोलिन पैटिंसन और नटालिया पैटिंसन है. मां की उम्र करीब 43 साल और बेटी की उम्र 22 साल है. मां पर 266 घटनाओं के आरोप साबित हो चुके हैं, जबकि बेटी को 22 मामलों में दोषी पाया गया है. कोर्ट (Court) के अनुसार, मां कैरोलिन ने 150 तो सिर्फ चोरी की वारदातों अंजाम दिया है.