
UK: बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स के दौरान हुआ 'डिस्टर्ब', मां ने 3 साल की बेटी की पीट-पीट कर ले ली जान
Zee News
जन्म देने वली मां ने एक 3 साल की मासूम बेटी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह जिस समय बॉयफ्रेंड साथ सेक्स करना चाहती, मासूम उस समय खेलना चाहती थी.
बर्मिंघम: दुनिया में अपने बच्चों को सबसे ज्यादा प्यार कोई करता है वो मां है. लेकिन UK में एक एक मां ही अपनी 3 साल की मासूम बेटी की हत्यारी निकली. मां ने अपनी तीन साल की बेटी की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि जब वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स करना चाहती था तब बेटी ने 'डिस्टर्ब' कर दिया. बेटी की हत्या के आरोप में मां और प्रेमी को 15 साल की सजा सुनाई गई है. Nicola Priest नाम की महिला ने पिछले साल 9 अगस्त को अपनी बेटी को बेरहमी से पीटा. इसके बाद उसने हेल्पलाइन पर फोन किया लेकिन तब तक बेटी मर चुकी थी. बेटी की हत्या में उसके प्रेमी कैलम रेडफर्न ने भी साथ दिया. बर्मिंघम क्राउन कोर्ट ने इस मामले में दोनों को बाल हत्या का दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है. मामले की जांच के दौरान पता चला कि 8 अगस्त की शाम को ये दोनों फ्लैट में सेक्स करना चाहते थे. इसी दौरान बच्ची उठकर खेलना चाहती थी. इससे नाराज होकर दोनों ने रात में बच्ची की बेरहमी से पिटाई लगा दी और मासूम बच्ची की मौत हो गई.