![UK: बेटी ने मां के हत्यारे से की इमोशनल अपील, 50 ताबड़तोड़ वार करके बेरहमी से की थी हत्या](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/07/841248-daughter-plea-to-mystery-killer-who-stabbed-mother-fifty-times-in-car-to-confess.jpg)
UK: बेटी ने मां के हत्यारे से की इमोशनल अपील, 50 ताबड़तोड़ वार करके बेरहमी से की थी हत्या
Zee News
Daughter Plea To Mother's Mystery Killer: बेटी ने कहा कि तुम (हत्यारे) नहीं जानते तुमने हमारी मां को मारकर हमारे परिवार को बिखेर दिया था. जिसके बाद हम दोनों बच्चे बिना मां के बड़े हुए. हमने हर दिन क्या-क्या तकलीफें झेलीं, तुम इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते.
लंदन: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में इस वक्त एक बिजनेस वुमन की हत्या का मामला फिर से चर्चा में है. आरोपी ने कार में सवार महिला पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया था. उसने महिला पर एक के बाद एक 50 बार वार (Woman Stabbed 50 Times) किए. इस दौरान महिला बुरी तरह से घायल हो गई. मिरर में छपी रिपोर्ट के अनुसार, जानलेवा हमले में घायल होने के बाद पीड़िता पैनी को आनन-फानन अस्पताल ले जा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.More Related News