![UK ने Money Laundering और Terror Financing पर Pak को दिया झटका, High Risk Countries में किया शामिल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/13/804766-imrankhanpm.jpg)
UK ने Money Laundering और Terror Financing पर Pak को दिया झटका, High Risk Countries में किया शामिल
Zee News
ब्रिटेन की इस कार्रवाई का पाकिस्तान ने विरोध किया है. पाकिस्तान का कहना है कि यूके को अपने फैसले की समीक्षा करनी चाहिए, क्योंकि वो तथ्यों पर आधारित नहीं है. इस्लामाबाद ने लंदन से अपील करते हुए कहा है कि उसे अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए.
लंदन: ब्रिटेन (UK) ने पाकिस्तान (Pakistan) को तगड़ा झटका देते हुए उसे उच्च जोखिम वाले देशों (High Risk Countries) की श्रेणी में रखा है. यूनाइटेड किंगडम ने अपने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering), टेरर फाइनेंसिंग (Terror Financing) से जुड़े नियमों में संशोधन किया है, जिसके तहत उन देशों की सूची तैयार की गई है, जहां मनी लॉन्ड्रिंग, टेरर फाइनेंसिंग का सबसे ज्यादा खतरा है. इस सूची में उत्तर कोरिया, सीरिया, जिम्बाब्वे, सीरिया, यमन के साथ पाकिस्तान को भी जगह मिली है. यूके ने मनी लॉन्ड्रिंग, टेरर फाइनेंसिंग और ट्रांसफर ऑफ फंड्स अधिनियम 2017 में पिछले महीने संशोधन किया है. ये संशोधन 26 मार्च से लागू हो गया है. ब्रिटेन ने इस संशोधन के जरिए यह साफ कर दिया है कि उसकी नजर में भी पाकिस्तान आतंकवाद (Terrorism) को वित्त पोषित करने वाले देशों में शुमार है. यूके के इस कदम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इमरान खान (Imran Khan) के ‘नए पाकिस्तान’ की छवि प्रभावित होना लाजमी है.More Related News