
UK: 'जेल' जाने को लेकर मची होड़, मॉडल की तरह सज-धज कर आ रहीं लड़कियां
Zee News
क्या कोई भी जेल जाना चाहेगा? निश्चित ही जवाब होगा, नहीं. लेकिन UK में लोगों के बीच 'जेल' जाने की होड़ लगी हुई है. सोशल मीडिया यूजर्स 'जेल' के बेहतरीन एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं.
नई दिल्ली: आजकल कॉन्सेप्ट होटल, रेस्टोरेंट का चलन ट्रेंड में है. अलग-अलग जगहों की तर्ज पर होटल, रेस्टोरेंट बनाए जा रहे हैं. इसी कॉन्सेप्ट के तहत जेल की तर्ज पर बने रेस्टोरेंट तो शायद आपने देखे या सुने होंगे लेकिन किसी जेल को ही होटल बना दिया जाए, ऐसा नहीं सुना होगा. लेकिन UK में वाकई एक जेल को होटल बना दिया गया है. इस अनोखे होटल में लोग ठहरने ही नहीं जाते बल्कि कई लोग इसे देखने के लिए जा रहे हैं. Found a prison that has been converted to an influencer hotel
UK का मलमाइसों ऑक्सफोर्ड प्रिजन होटल (Malmaison Oxford Hotel) इन दिनों चर्चा में है. असल में एक समय था जब यहां जेल हुआ करती थी, यहां खूंखार कैदियों को कैद रखा जाता था. अब यहां इसी जेल को होटल के तौर पर विकसित कर दिया गया है. लोग जेल भले ही न जाना चाहें लेकिन जेल से होटल बनी इस जगह पर खूब जा रहे हैं. — Anna Seregina (@touchingcheeses)