
UK: जूनियर वकीलों को बड़े Salary पैकेज का ऑफर, US Law firms की रणनीति पर होगी हैरानी
Zee News
US law firms lure junior lawyers away from 'magic circle': गलाकाट प्रतिस्पर्धा के दौर में अमेरिकी लॉ फर्म्स प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बनाने के लिए जूनियर वकीलों (Junior Lawyers) को भारी वेतन पैकेज के साथ लुभा रही हैं. यूके स्थित अमेरिकी फर्म फ्रेशर्स और काबिल वकीलों पर जमकर पैसा बहा रही हैं.
लंदन: लाखों डॉलर की सैलरी यानी जबरदस्त सालाना पैकेज के बारे में सुनते ही आंखों में चमक आ जाती है. कोरोना काल में जहां लाखों कंपनियां बंद होने से करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए. इसके बावजूद कुछ क्षेत्रों में रोजगार के नए मौके लगातार बन रहे हैं. वहां सैलरी में बढ़ोतरी की खबरों के साथ शानदार स्टार्टिंग सेलरी पैकेज भी ऑफर किया जा रहा है. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह की आशा की किरण देखने को मिल रही है. गलाकाट प्रतिस्पर्धा के दौर में अमेरिकी लॉ फर्म अपने प्रतिद्वंद्वियों से बढ़त बनाने के लिए जूनियर वकीलों (Junior Lawyers) को भारी वेतन पैकेज के साथ लुभा रही हैं. ब्रिटेन यानी यूके स्थित अमेरिकी फर्म फ्रेशर्स और काबिल युवा वकीलों पर जमकर पैसा बहा रही हैं. उनकी सैलरी में भी इजाफा हो रहा है. इस कड़ी में इंटरनेशनल लॉ फर्म मिलबैंक (Milbank) ने नए चेहरों के लिए 2,00,000 डॉलर के बंपर शुरुआती वेतन की पेशकश की है.