
UK: छुट्टियां मनाने परिवार के साथ Italy गया था मासूम, Pasta खाने से हुई मौत
Zee News
Boy died after eating Pasta on holiday: कैमरून अपनी मां कैसेंड्रा, पिता रिजवान और छोटे भाई एडन के सामने पास्ता खाने के बाद गिर पड़ा. ये परिवार अन्य ब्रिटिश पर्यटकों के साथ अपनी टूरिस्ट बस में लौटने के बाद उस वक्त सदमें में आ गया जब बच्चे को दिल का दौरा पड़ा.
लंदन: छुट्टी के दौरान पास्ता की एक प्लेट खाने से हुई एलर्जी किसी की जान तक ले सकती है. ऐसी किसी घटना के बारे में आपने शायद ही सुना हो. लेकिन ये हकीकत है जहां एक 7 साल के बच्चे की एलर्जी की वजह से मौत हो गई. इस मामले में संबंधित रेस्टोरेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई है. घटनाक्रम का खुलासा लंदन से हुआ जहां एक ब्रिटिश स्कूली छात्र के परिवार ने अपने बच्चे की दुखद मौत को जीवन का सबसे बुरा दिन बताया है. सात साल का कैमरून वाहिद (Cameron Wahid ) इटली (Italy) में छुट्टियां मनाने गया था. जहां अमाल्फी तट पर रेवेलो शहर ( Ravello City) के एक रेस्तरां में दूध से बना पास्ता खाने से उसकी हालत खराब हो गई. उसकी तबीयत इतनी बिगड़ी की उसकी मौत हो गई. जबकि परिवार वालों ने उस रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को बच्चे की गंभीर एलर्जी के बारे में चेतावनी देते हुए कहा थी कि उस बच्चे की डिश में चीज, पनीर या किसी भी तरह का डेयरी उत्पाद नहीं होना चाहिए. वहीं स्टाफ ने उनके अनुरोध को नहीं समझा लेकिन ये भरोसा दिलाया कि उनका भोजन सुरक्षित है.