
UK: क्या कुछ कैंसर रोगियों का मददगार बना Coronavirus, जानिए क्यों उठा सवाल
Zee News
ब्रिटेन (UK) में अविश्वसनीय मामला सामने आया है. जहां मरीज के कोरोना संक्रमित होने के पुष्टि के बाद निमोनिया हुआ. फेफड़ों में सूझन आई फिर डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट दिया. मरीज 11 दिन बाद ठीक हुआ. कुछ समय बाद पता चला कि उसका गंभीर बीमारी खत्म हो गई है.
नई दिल्ली: कोरोना का वायरस (Coronavirus) का दुनिया में लाखों की जान ले चुका है. अभी तक हुई रिसर्च के मुताबिक कोविड-19 (Covid-19) का संक्रमण उन लोगों के लिए ज्यादा घातक या जानलेवा रहा जिन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी थी. वहीं महामारी के शुरुआती दौर से ही कहा जा रहा था कि कोरोना से ज्यादा मौतें उन लोगों की हुईं जो पहले से हार्ट, किडनी, लीवर या कैंसर से जूझ रहे थे. ऐसे में इस वायरस से जुड़ी एक हैरान करने वाली रिपोर्ट ब्रिटेन (UK) सामने आई है. जिसके मुताबिक ये सवाल उठा कि क्या कोरोना कुछ लोगों के लिए वरदान जैसा साबित हुआ है. दरअसल डेली मेल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमित होने के बाद किसी का ट्यूमर ठीक हो गया तो किसी की कैंसर जैसी गंभीर बीमारी चमत्कारिक रूप से दूर हो गई.