![UK: एक्स-बॉयफ्रेंड ने 3 बच्चों की मां की धारदार हथियार से की हत्या, कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/03/838339-man-stabbed-ex-girlfriend-mother-of-three-to-death.jpg)
UK: एक्स-बॉयफ्रेंड ने 3 बच्चों की मां की धारदार हथियार से की हत्या, कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा
Zee News
Man Stabbed Ex-girlfriend To Death: वारदात के एक दिन पहले पीड़िता अपने दो बच्चों को लेकर एलेक्स के घर गई थी. जहां एलेक्स ने उसका मर्डर कर दिया. एलेक्स और पीड़िता पांच साल तक रिलेशनशिप में थे.
लंदन: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के हर्टफोर्डशायर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक शख्स ने अपनी एक्स-पार्टनर को सिर्फ इसलिए मार (Man Stabbed Ex-girlfriend To Death) डाला क्योंकि उसे उसका दूसरों से बात करना पसंद नहीं था. वह उसके तीन बच्चों की मां थी. हालांकि वारदात के पहले से दोनों लोग अलग हो चुके थे. हर्ट्स लाइव में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में कोर्ट ने मंगलवार को एलेक्स को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुना दी. एलेक्स की उम्र अभी 31 साल है.More Related News