![UK: इस घर में 10 साल तक छिपा रहा ये राज, पड़ोसियों को भी नहीं लगी भनक](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/16/848921-house-hides-a-stunning-secret-japanese-garden-with-a-koi-pond-for-ten-years.jpg)
UK: इस घर में 10 साल तक छिपा रहा ये राज, पड़ोसियों को भी नहीं लगी भनक
Zee News
UK House Hides Stunning Secret For 10 years: घर के अंदर बड़ी सावधानी और खूबसूरती से पूर्वी एशिया में उगने वाले फूलों और पौधों को लगाया गया है. यह फूल देखने में अद्भुत लगते हैं. दूर-दूर से लोग मार्टिन के जापानी गार्डन को देखने आते हैं.
लंदन: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपने घर के अंदर सबसे छुपाते हुए जापानी गार्डन बनाया और उसने इसकी भनक अपने पड़ोसियों तक को भी नहीं लगने (UK House Hides Stunning Secret For 10 years) दी. द सन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 53 साल के मार्टिन फिटन बीते 10 साल से लगातार अपने घर में जापानी गार्डन बनाने के लिए काम कर रहे हैं. उनका गार्डन बहुत ही सुंदर है. यह गार्डन मल्टी टियर्ड है. राज खुलने के बाद हर कोई मार्टिन के जापानी गार्डन की तारीफ कर रहा है.More Related News