
Twin Sister: 2 बहनें बनना चाहती हैं एक ही Boyfriend के बच्चे की मां, नहाने-खाने से लेकर वॉशरूम भी जाती हैं साथ
Zee News
Twin Sister Wants To Get Pregnant With Same Boyfriend: एना और लूसी एक जैसे कपड़े पहनती हैं. वो साथ में वर्कआउट करती हैं. इन जुड़वा बहनों में से किसी एक की पहचान करना बड़ा मुश्किल है. दोनों बिल्कुल एक जैसी ही दिखती हैं.
कैनबरा: 'दो जिस्म और एक जान' ये कहावत आपने जरूर सुनी होगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया में सच में ऐसा हुआ है. यहां दो जुड़वा बहनें हैं, जो हर काम साथ में करती हैं. दोनों साथ में खाना खाती हैं, नहाती हैं, वॉशरूम जाती हैं, एक ही बेड पर सोती हैं. यहां तक कि उनका ब्वॉयफ्रेंड भी एक ही है. दोनों एक साथ प्रेग्नेंट भी होना चाहती हैं. डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इन दो बहनों का नाम लूसी डिसींक और एना है. साथ में रहना और एक साथ सारे काम करना ही इनकी जिंदगी का मंत्र है. जान लें कि लूसी और एना हाल ही में एक रियलिटी टीवी शो में साथ में नजर आई थीं. दावा है कि ये दोनों दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रेम से रहने वाली जुड़वां बहनें हैं क्योंकि ये दोनों हर चीज साथ में करती हैं.