
Turkey: रमजान के दौरान 6 मॉडल्स बोट में करा रही थीं न्यूड फोटोशूट, पुलिस ने पकड़ा
Zee News
तुर्की (Turkey) में एक बोट पर 6 मॉडल्स ने रमजान (Ramadan) के दौरान न्यूड फोटोशूट कराया, जिसके बाद काफी हंगामा हो रहा है.
अंकारा: कुछ दिन पहले दुबई की बालकनी में न्यूड फोटोशूट के बाद तुर्की (Turkey) में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक बोट पर 6 मॉडल्स ने न्यूड फोटोशूट कराया. रमजान (Ramadan) के दौरान फोटोशूट की तस्वीरें सामने आने के बाद तुर्की में काफी हंगामा हो रहा है. मामले का खुलासा होने के बाद फोटोशूट में शामिल मॉडल्स को पुलिस ने पकड़ लिया है. तुर्की के अखबार लिडेर की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद ये मॉडल्स एक लक्जरी बोट पर गोचेक बे नाम की जगह जा रही थीं. ये सभी मॉडल्स दुबई की बालकनी स्कैंडल को कॉपी करना चाहती थी.