
Turkey में तख्तापलट की कोशिश, 32 लोगों को सुनाई गई उम्रकैद की सजा
Zee News
Turkey Failed Coup: इस मामले में राष्ट्रपति गार्ड सहित अभियुक्तों पर अंकारा में सैन्य मुख्यालय को कब्जा करने का प्रयास करने और समाचार चैनल टीआरटी पर छापा मारने का आरोप लगाया गया था
अंकारा: तुर्की की एक अदालत ने 2016 में तख्तापलट की कोशिश करने वाले पूर्व सैनिकों समेत 32 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, 497 अभियुक्तों के लिए 19वें अंकारा हेवी क्रिमिनल कोर्ट ने बुधवार का फैसला चार साल की सुनवाई के बाद किया है. इस दौरान 243 सुनवाई हुई. राष्ट्रपति गार्ड सहित अभियुक्तों पर अंकारा में सैन्य मुख्यालय को कब्जा करने का प्रयास करने और समाचार चैनल टीआरटी पर छापा मारने का आरोप लगाया गया था, जिसके समाचार एंकर को तख्तापलट के लिए एक बयान पढ़ने के लिए मजबूर किया गया था.