![Tunisha Sharma Suicide Case: 'शीजान के रहे कई महिलाओं से रिलेशन', एक्ट्रेस तुनिशा की दोस्त का दावा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202212/sheezan_khan-sixteen_nine.jpg)
Tunisha Sharma Suicide Case: 'शीजान के रहे कई महिलाओं से रिलेशन', एक्ट्रेस तुनिशा की दोस्त का दावा
AajTak
एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की दोस्त राया लबीब ने बताया है कि शीजान खान के कई सारे अफेयर चल रहे थे. उसकी बहुत-सी गर्लफ्रेंड्स थीं. उसके एक साथ 6 से 10 महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध भी चल रहे हैं. राया का दावा है कि उन्हें इन बातों के बारे में शीजान को डेट कर चुकी एक लड़की से पता चला था.
Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिशा शर्मा के सुसाइड मामले में उनके एक्स बॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर शीजान खान को मुंबई पुलिस से गिरफ्तार कर लिया था. तुनिशा की मां ने आरोप लगाया था कि शीजान ने एक्ट्रेस से शादी का वादा किया था और फिर उनसे ब्रेकअप कर लिया. तुनिशा शर्मा की मां का कहना ये भी है कि शीजान ने उनकी बेटी का तीन-चार महीने 'इस्तेमाल' किया था. वो चाहती हैं कि शीजान को सजा मिले और उनकी बेटी के साथ न्याय हो. अब शीजान के बारे में तुनिशा शर्मा की दोस्त ने बड़ा खुलासा किया है.
सेक्स के लिए साथ था शीजान?
तुनिशा शर्मा मामले में बताया गया था कि शीजान खान ने एक्ट्रेस पर चीट किया था. इस बात से तुनिशा काफी परेशान थीं और उन्हें पैनिक अटैक भी आया था. इस बात का खुलासा तुनिशा शर्मा के अंकल ने किया था. अब एक्ट्रेस की दोस्त राया लबीब ने बताया है कि शीजान के ढेरों लड़कियों संग अफेयर रहे हैं. वो एक साथ कई लड़कियों के साथ रिश्ते में था.
राया लबीब का कहना है कि शीजान खान के कई सारे अफेयर चल रहे थे. उसकी बहुत-सी गर्लफ्रेंड्स थीं. उसके एक साथ 6 से 10 महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध भी चल रहे हैं. राया का दावा है कि उन्हें इन बातों के बारे में शीजान को डेट कर चुकी एक लड़की से पता चला था. इस लड़की के साथ शीजान खान रिश्ते में थे और चार महीने पहले तुनिशा शर्मा से मुलाकात के बाद उससे ब्रेकअप कर लिया था. वो लड़की अब डिप्रेशन में हैं और अपना इलाज करवा रही है. वो इस बारे में किसी से बात नहीं करना चाहती.'
राया लबीब के बड़े खुलासे
राया ने आगे बताया, 'शीजान ने अपनी सेक्शुअल भूख को मिटाने के लिए कई महिलाओं का इस्तेमाल किया है. वो उनसे प्यार और कमिट्मेंट के वादे किया करता था. वो उन सभी पर चीट कर रहा था. वो सभी पहले शीजान पर उसके अच्छे लुक्स और फ्रेंडली अंदाज के लिए मारती थीं. शीजान उन सभी के साथ सिर्फ सेक्स के लिए था. उसे प्यार और कमिट्मेंट में कोई दिलचस्पी नहींं थी. उसने यही तुनिशा के साथ भी किया और फिर उससे ब्रेकअप कर लिया.'